शिक्षा के मंदिर में सहभागिता के साथ शिक्षा महाक्रांति हेतु सामने आएं राष्ट्रभक्त समाजसेवी ---आर के पाण्डेय

1 ईंट 1 रुपए से पीडब्लयूएस शिक्षालय निर्माण
 
आर के पाण्डेय

शिक्षा के मंदिर में सहभागिता के साथ शिक्षा महाक्रांति हेतु सामने आएं राष्ट्रभक्त समाजसेवी  ---आर के पाण्डेय

--- 1 ईंट 1 रुपए से पीडब्लयूएस शिक्षालय निर्माण।

परम शक्ति धाम, गोरसरा शुक्ल/अयोध्या। एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी (पीडब्ल्यूएस परिवार) द्वारा आयोजित श्रीराम ग्लोबल अवॉर्ड व राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन अवसर पर पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट (हाई कोर्ट इलाहाबाद) ने राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी समाजसेवियों से शिक्षा के मंदिर में सहभागिता के साथ शिक्षा महाक्रांति हेतु सामने आने का आह्वान किया है।
    जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस परिवार द्वारा अयोध्या विकास प्राधिकरण क्षेत्र के परम शक्ति धाम, गोरसरा शुक्ल में निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिवस 3 मई 2023 को अखंड रामायण पाठ जबकि द्वितीय दिवस 4 मई को पूर्णाहुति, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर दर्शन, श्रीराम ग्लोबल अवॉर्ड, पत्रिका लोकार्पण व भंडारा भोजन प्रसाद का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें भारत वर्ष के सभी राज्यों से पीडब्ल्यूएस समाजसेवी व अतिथि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के समापन अवसर पर पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शिक्षा के मन्दिर (शिक्षालय) में सहभागिता के साथ शिक्षा महाक्रांति हेतु सामने आने के लिए राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी समाजसेवियों का आह्वान किया।
   बता दें कि निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का उद्देश्य आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना, सभी दानदाताओं को पंजीकृत सम्मानित सदस्य बनाना व अयोध्या दर्शनार्थियों को निःशुल्क ठहराव व भोजन प्रसाद की व्यवस्था करना है।