शिव गंगा आरती समिति पुष्पावती पूठ के सचिव विनोद शर्मा शास्त्री ने दिया पद से इस्तीफा।

 
पंडित विनोद शर्मा

शिव गंगा आरती समिति पुष्पावती पूठ के सचिव विनोद शर्मा शास्त्री ने दिया पद से इस्तीफा।

हापुड़ ---दुर्वेश तोमर

शिव गंगा समिति पूठ के सचिव ने इस्तीफा देते हुए लिखा कि 

शिव गंगा आरती समिति के सभी पदाधिकारी गणों को सदस्यों को मेरा सादर प्रणाम मैं पंडित विनोद कुमार शर्मा सचिव शिव गंगा आरती समिति आप सभी को मैं अवगत कराना चाहता हूं मैं विनोद कुमार शर्मा सचिव पद पर हू लेकिन अपने कार्य में अधिक व्यस्त रहने के कारण में सचिव पद से आज दिनांक 6 मई 2023 को माननीय समिति के अध्यक्ष बड़े भाई आदेश शर्मा जी को त्यागपत्र दे रहा हूं और मैं मां गंगा के लिए जो भी सहयोग होगा तन मन धन से हमेशा करूंगा हमेशा करता रहूंगा सभी का बहुत बहुत सहयोग मिला सभी कार्यक्रम में मैं इसके लिए आप सभी का आभारी हूं किसी भाई के लिए मेरे द्वारा अपशब्द या कोई गलती हो गई है उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं -विनोद शर्मा ।