राजश्व विभाग ने झील की 100 बीघा जमीन कराई अवैध कब्जा मुक्त।
अवैध कब्जा धारियों को दी चेतावनी
Apr 26, 2023, 19:27 IST

राजश्व विभाग ने झील की 100 बीघा जमीन कराई अवैध कब्जा मुक्त।
हापुड़ --दुर्वेश तोमर
राजस्व विभाग ने भू माफियाओं से झील की 100 बीघा जमीन जो अवैध रूप से कब्जा की गई थी मुक्त कराई । बताते चलें कि हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर तहसील के शाहपुर चौधरी के माजरा कोटला खादर में झील की 100 बीघा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था जिसकी जानकारी राजस्व विभाग को लगी और राजस्व विभाग ने टीम गठित कर तहसीलदार सीमा कुमारी और लेखपालों की टीम ने 26 अप्रैल 2023 भूमि की पैमाइश कर और ट्रैक्टरों को लेकर उक्त भूमि भूखंड पर ट्रैक्टर चलाकर अवैध कब्जा हटवाया। साथ ही यह भी चेतावनी दी कि दोबारा किसी ने इस भूमि की तरफ देखा या इस पर कब्जा करने की कोशिश की तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी