किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी महात्मा टिकैत की 12 वीं पुण्यतिथि यज्ञ आयोजित कर संगठन मनाई

किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी महात्मा टिकैत की 12 वीं पुण्यतिथि यज्ञ आयोजित कर संगठन मनाई
-12 युवाओं ने 12वीं पुन्य तिथि पर रक्तदान किया।
हापुड़ (दुर्वेश तोमर)
किसान मजदूर मसीहा महात्मा टिकैत जी की 12 वीं पुण्यतिथि हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर के डहरा कुटी कैंप कार्यालय पर मनाई गई जिस का संचालन युवा मंडल अध्यक्ष मेरठ जीते चौहान ने किया। कैंप कार्यालय पर सुबह यज्ञ आयोजित किया और स्व.महात्मा टिकैत जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए। उसके बाद क्योंकि 12 वीं पुण्य तिथि थी 12 ही टिकैत सेना के योद्धाओं ने ब्लड डोनेट किया। ब्लड डोनेट करने वालों में
1, बबली सिंह पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष2, सेवाराम चौहान युवा मंडल महासचिव,3,सुनील चौहान मंडल कोषाध्यक्ष,4, सुभाष चौहान जिला सचिव5, जुबेर खान मंडल प्रचार मंत्री6, नरेंद्र त्यागी वरिष्ठ कार्यकर्ता7, फैजल अब्बासी वरिष्ठ कार्यकर्ता8, मोहम्मद असलम वरिष्ठ कार्यकर्ता9, गुलजार भाई कार्यकर्ता10, नबल खान प्रचार मंत्री11, हर्ष चौहान युवा कार्यकर्ता12, डालचंद उर्फ डब्बू चौहान युवाओं ने रक्तदान किया,इस मौके पर सैनिक सम्मान समारोह के तहत रिटायर्ड फौजी सुरेश कुमार कटीरा फ्लाइंग ऑफिसर, ओंकार सिंह हवलदार गढी, राम किशोर सूबेदार मेरठ कमिश्नरी कैप्टन एवं हवलदार जावेद खान आदि फौजी भाइयों को संगठन का गमछा पहना कर सम्मानित किया गया। उसके बाद क्योंकि 12 वीं पुण्यतिथि की इस मौके पर संगठन में आस्था रखते हुए 12 नए युवा साथियों को संगठन की टोपी पहना कर सदस्यता ग्रहण कराई गई।किसान मजदूर मसीहा महात्मा टिकैत जी की 12 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कुछ नए युवा मेरठ मंडल में पदाधिकारियों की घोषणा की गई जिसमें
मनोज कुमार सिंभावली,
जनाब रियाजुद्दीन सिंभावली,
मोहम्मद गुलजार सिंभावली ,
मोहम्मद मुस्तकीम दौताई मोहम्मद परवेज त्यागी नगला बड, टीटू त्यागी धनोरा,इंद्रजीत सिंह सलोनी को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी ,पुण्यतिथि समापन के उपरांत सभी को प्रसाद हलवा वितरण किया गया। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मातृशक्ति सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।