कुत्तों द्वारा हमला कर मारे गए मृग शावक को दफनाने की खबर पर जागा वन विभाग, खबर चलने के बाद शव जमीन से निकलवाकर पोस्टमार्टम को भेजा।

कुत्तों द्वारा हमला कर मारे गए मृग शावक को दफनाने की खबर पर जागा वन विभाग, खबर चलने के बाद शव जमीन से निकलवाकर पोस्टमार्टम को भेजा।
हापुड़ ---दुर्वेश तोमर
हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर तहसील के गांव नगली कनौर के जंगल में 26/04/2023 को कुत्तों द्वारा हिरण के बच्चे को हमला कर घायल करना, ग्रामीणों द्वारा उसकी सुरक्षा और उपचार कराना तथा वन विभाग द्वारा फोन न सुनना जिसके बाद मृतक हिरण के बच्चे को गड्ढा खोदकर ग्रामीणों द्वारा दफना देने की खबर जब सोशल मीडिया पर प्रसारित हुई तो अगले दिन 27 अप्रैल को वन विभाग की खुल गई नींद । आनन-फानन में गढ़मुक्तेश्वर से वन विभाग के डिप्टी रेंजर इंस्पेक्टर जेपी सिंह गांव नगली कनौर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया, पूछताछ और जानकारी की तथा जहां ग्रामीणों ने हिरण के बच्चे को दफनाया था उसे गड्ढा खुदवाकर हिरण के बच्चे के शव को गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।