पानी से भरे गड्ढे में डूबकर आठ वर्षीय बच्चे की मौत परिवार में मचा कोहराम।

पानी से भरे गड्ढे में डूबकर आठ वर्षीय बच्चे की मौत परिवार में मचा कोहराम।
हापुड़ (दुर्वेश तोमर)
पानी से भरे गड्ढे में डूबा आठ वर्षीय बच्चा, मौत
हापुड़ जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव डहरा रामपुर में अपने ननिहाल में रह रहा 8 वर्षीय रोहन जो बच्चों के साथ खेलते हुए जंगल में निकल गया और खेत में एक गड्ढे में भरे पानी में किसी तरह फिसल कर गिर जाने से डूब कर मौत हो गई । बता दें कि अक्खापुर गढ़मुक्तेश्वर के निवासी रवि जो अपनी ससुराल डहरा रामपुर में परिवार सहित रहकर मजदूरी का कार्य करता था जिसका 8 वर्षीय बेटा रोहन बृहस्पतिवार को सुबह घर से निकल गया बच्चों के साथ घूमता घूमता जंगल में पहुंच गया जहां पानी से भरे हुऐ गड्ढे में उसका पैर फिसलने से डूब कर मौत हो गई परिजनों की मानें तो वह किसी कार्य हेतु बाहर गए हुए थे और बच्चा सुबह ही घर से निकल गया आने पर उसकी काफी तलाश की तो ढूंढते ढूंढते वह उस जगह पहुंचे जहां उसकी चप्पल दिखाई दीं और फिर उसका शव पानी से भरे गड्ढे में मिला। घटना से परिवार में कोहराम मच गया