गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं की बाइक हुई चोरी
May 5, 2023, 20:25 IST

गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं की बाइक हुई चोरी
हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर
बुद्ध पूर्णिमा पर तीर्थ नगरी बृजघाट में गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं की बाइक हुई। बताते चले बुद्ध पूर्णिमा पर भोला पुत्र ओमप्रकाश जो मोहल्ला सैगेवाला गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ का रहने वाला है ने बुद्ध पूर्णिमा पर अपनी बहन के साथ करीब 12:00 कन्हैयालाल के घाट पर आकर अपनी बाइक खड़ी करके गंगा स्नान के लिए गया और गंगा स्नान कर वापस लौटा तो उसने देखा कि जहां पर मोटरसाइकिल खड़ी की थी।वहां पर मोटरसाइकिल[UP37M4183] प्लैटिना नहीं थी।बाइक को काफी देर तक तलाशने के बाद जब बाइक नहीं मिली तो नजदीकी चौकी पर एक प्रार्थना पत्र दिया।चौकी प्रभारी से कार्रवाई करने की मांग की।
बृजघाट चौकी प्रभारी मनोज बालियान ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।