प्रधानमंत्री जी के मन की बात का 100 वां एपिसोड आज हुआ संपन्न

 
मन की बात प्रोग्राम के दोरान

प्रधानमंत्री जी के मन की बात का 100 वां एपिसोड आज हुआ संपन्न 
हापुड़ ---दुर्वेश तोमर

प्रधान मंत्री जी के मन की बात के 100 वें एपिसोड को हापुड जनपद के गढ़मुक्तेश्वर तहसील के गांव डहरा रामपुर में सुनते हुए --
मन की बात कार्यक्रम में 100 वां एपिसोड के प्रसारण होने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों का धन्यवाद किया उन्होंने लिखा हमें भारत और दुनिया भर के लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरे मन की बात का 100वां एपिसोड देखा वास्तव में उत्साह से दीन, मैं उन सभी से आग्रह करता हूं जिन्होंने कार्यक्रम के प्रसारण को सुना कि वे उन विशेष फलों की तस्वीर साझा करें साथ ही मन की बात में बड़प्पन या बड़े होने होने की बात एक कहावत पर चरितार्थ हुई बता दें कि तन या शरीर के बड़े होने से उसी प्रकार कोई लाभ नहीं होता जब तक उसके अंदर की गुणों और उसके प्रभाव से दूसरों को लाभ नहीं हो जैसे बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर पंथी को छाया नहीं फल लागे अति दूर इसी प्रकार को बड़ा होना भी केवल खजूर के पेड़ के समान है जब तक उसमें मानवता उदारता और  प्रेम ना हो
इस अवसर पर 
सेक्टर सहसंयोजक एवं मंडल महामंत्री किसान मोर्चा चैयरमेन विकास तोमर , राजीव प्रधान, सुरेंद्र तोमर, राजू तोमर, तेजवीर सिंह, सौरभ तोमर, विशाल, सतवीर तोमर, शिवा तोमर, छोटिया पाल, डॉक्टर अंकित तोमर, सोनू, आरजू तोमर, टेकचंद अमीन, दिनेश तोमर रहे