सिंभावली पुलिस ने सिखैडा पेट्रोल पंप पर मारपीट करने वाले तीन दबोचे
May 23, 2023, 21:01 IST

सिंभावली पुलिस ने सिखैडा पेट्रोल पंप पर मारपीट करने वाले तीन दबोचे
हापुड़-दुर्वेश तोमर
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने सिखैडा पेट्रोल पम्प पर झगड़ा/मारपीट करने वाले 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल बरामद।
बता दें कि उक्त युवाओं द्वारा अराजकता फैलाने और दबंगई दिखाते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था।
पुलिस के अनुसार रितेश और सुमित पुत्र गण सतबीर निवासी कुचेसर चोपला बाबूगढ़ हापुड और लविश पुत्र अशोक निवासी पीरनगर सिंभावली हापुड को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है।