सिंभावली पुलिस ने आइ पी एल के पांच सटटे बाजों को गिरफ्तार किया।

सिंभावली पुलिस ने आइ पी एल के पांच सटटे बाजों को गिरफ्तार किया।
हापुड़ ---दुर्वेश तोमर
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जुआरी/सट्टेबाजों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले 05 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से 15,700/- रुपये नकदी, 05 मोबाइल फोन व अवैध असलहा बरामद।
सिंभावली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शीलेश कुमार और टीम ने
1.सलमान पुत्र बुंदु निवासी रतूपुरा 2.तनवीर पुत्र छुट्टन उर्फ अब्दुल्लाह निवासी सैना 3.अर्जुन पुत्र सुखपाल निवासी खुडलिया 4.आकाश पुत्र विकल निवासी खुडलिया 5.तौसीफ पुत्र सलीम निवासी गढ़ हाल निवासी सैफी कॉलोनी कस्बा थाना सिंभावली हापुड़ ।सभी सिंभावली थाना क्षेत्र के निवासी हैं उक्त के संबंध में नगदी,अवैध असलाह और 5 मोबाइल बरामद करते हुए विधिक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया है।