ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में रोडवेज बस की हुई टक्कर एक की मौके पर मौत,आधा दर्जन करीब घायल

ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में रोडवेज बस की हुई टक्कर एक की मौके पर मौत,आधा दर्जन करीब घायल
हापुड़ (दुर्वेश तोमर)
अचानक गंगा पुल बृजघाट के ऊपर ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली से रोडवेज बस टकराई एक की मौके पर मौत और अनेक घायल बताते चलें हापुड़ जनपद की तीर्थ नगरी बृजघाट पर गंगा पुल के ऊपर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में लखीमपुर डिपो की रोडवेज बस 18 /05/ 2023 को टकरा गई और टक्कर इतनी भीषण थी कि एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जिसमें अनेक गंभीर रूप से घायल हो गए यह भी बता दें कि घटना की सूचना पर आनन-फानन में बृजघाट चौकी प्रभारी एसआई मनोज कुमार बालियान मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए। मृतक इब्बे हसन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, तो घायलों को निकट अस्पताल में भर्ती कराया घायलों में बस का चालक दलविंदर निवासी शाहजहांपुर जनपद का परिचालक आदर्श बाजपेई जो लखीमपुर खीरी का पप्पी लता/भूपेंद्र मवाना मेरठ,जाहिद प्यारे शाहजहांपुर,संजीव लखीमपुर, प्रीति सहगल पत्नी प्रकाश चंद्र लखीमपुर, विवेक कुलेशरा नोएडा, कुलदीप निवासी खेडा सरधना मेरठ आदि गंभीर रूप से घायल हुए हैं ।
इब्बे हसन पुत्र अली हसन निवासी मुबारकपुर नूरी डिडौली जनपद अमरोहा की मौके पर मौत हो गई।