गढ़मुक्तेश्वर नगरपालिका के नव निर्वाचित चेयरमैन राकेश बजरंगी पहुंचे नगर स्थित नक्का कुआं मंदिर जलाभिषेक कर लिया संतों का आशीर्वाद
May 13, 2023, 22:34 IST

गढ़मुक्तेश्वर नगरपालिका के नव निर्वाचित चेयरमैन राकेश बजरंगी पहुंचे नगर स्थित नक्का कुआं मंदिर जलाभिषेक कर लिया संतों का आशीर्वाद
जीत के बाद सर्वप्रथम भगवान के दरवार में लगाई अरदास
हापुड़ (दुर्वेश तोमर)
गढ़मुक्तेश्वर नव निर्वाचित चेयरमैन एडवोकेट राकेश बजरंगी गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र तेवतिया ने गढ़ मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचकर किया भगवान का जलाभिषेक साधु संतों से लिया आशीर्वाद आचार्य पंडित विनोद शर्मा शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कराया जलाभिषेक
सोनू गर्ग करन शर्मा धनंजय तिवारी, परमजीत सिंह, अंकुर त्यागी आदि साथ रहे।
मंदिर के महंत बरहागिरि महाराज एवं साधु संतों का लिया आशीर्वाद।