समय से पहले शराब की बिक्री, सोशल मीडिया पर फजीहत, आबकारी विभाग मौन।

 
शराब के लेने की तस्वीर

समय से पहले शराब की बिक्री, सोशल मीडिया पर फजीहत, आबकारी विभाग मौन।
गढ़मुक्तेश्वर --दुर्वेश तोमर

समय से पहले शराब की बिक्री।
आखिर समय सीमा ठेकों पर क्यों?
गढ़मुक्तेश्वर में समय विरुद्ध शराब की बिक्री हो या ओवर रेटिंग आम बात है इस पर आबकारी विभाग मौन हो जाये ये सोचने वाली बात है।
जब शराब दुकानों पर समय निर्धारित दुकान खोलने का है, तो क्यों है ऐसा ?
शराब ठेकों पर समय विरुद्ध बिक्री कहीं न कहीं शराब के शौकीनों की जेब पर डांका डालने के लिए या मोटी कमाई है ।
शराब बिक्री का कैसे चलता है धंधा सोशल मीडिया पर वायरल होकर  फजीहत।