दबंगों द्वारा मारपीट में आया राजनीति उबाल दोनों पक्षों के राजनीतिक धुरंधरों ने दिखाया दमखम। थाना पर हंगामा बहादुरगढ़ थानाध्यक्ष हरि कुमार ने सूझबूझ का परिचय देकर राजनीति माहौल किया शांत

दबंगों द्वारा मारपीट में आया राजनीति उबाल दोनों पक्षों के राजनीतिक धुरंधरों ने दिखाया दमखम।
थाना पर हंगामा बहादुरगढ़ थानाध्यक्ष हरि कुमार ने सूझबूझ का परिचय देकर राजनीति माहौल किया शांत।
हापुड़ (दुर्वेश तोमर)
शराब पीकर उत्पात मचाने का विरोध करने पर दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा,
हापुड़ जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर में 15 मई 20 23 की देर शाम सागर फार्म हाउस में निकट के गांव घंसूरपुर से कोई वैवाहिक कार्यक्रम था वहीं सागर फार्म हाउस के बराबर में होटल पर सदरपुर निवासी किसी व्यक्ति का फंक्शन के चलते कुछ व्यक्ति खाना खा रहे थे जहां शादी समारोह में आए युवकों द्वारा होटल के पास शराब पीकर उत्पात मचाना और होटल वालों से बदतमीजी करने पर होटल पर स्थित गजेंद्र चौहान निवासी सदरपुर में उत्पात मचाने का विरोध किया तो दबंगों ने गजेंद्र के साथ बेरहमी से मारपीट की जिसकी सूचना गजेंद्र ने बहादुरगढ़ थाना को फोन पर तत्काल बाद और थानाध्यक्ष मय पुलिस फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे तो गजेंद्र शादी के मंडप में अंदर घटना कारित करने वाले युवक अंकित के पास मिला जिस पर बहादुरगढ़ थानाध्यक्ष ने देखा कि दोनों में कशीदगी चल रही थी और दोनों को ही वहादुरगढ थाना पुलिस द्वारा दोनों को हिरासत में लेने पर राजनीतिक माहौल गरमा गया दोनों पक्ष के राजनीतिक दल अपने-अपने व्यक्ति के लिए बहादुरगढ़ थाना पर एक बचाव पक्ष तो दूसरे पीड़ित पक्ष के लिए अड गये बहादुरगढ थानाध्यक्ष ने गजेंद्र चौहान और दूसरे अंकित को हिरासत में ले लिया। इस पर गजेंद्र पक्ष के लोगों में आक्रोश बढ़ गया क्योंकि गजेंद्र ने ही घटना की पुलिस को सूचना दी थी जिस पर अनेक संगठन और समाज के लोग एकत्र होकर थाना बहादुरगढ़ पहुंचे उनका आरोप था कि सूचना देने वाले को थाना में क्यों बैठाया गया । घटना बड़ी ना हो जाए और राजनीतिक माहौल को देखते हुए दोनों पक्षों को हिरासत में लिया था थाने में लोगों ने हंगामा काटा तो मामले की और माहौल की नजाकत को देखते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि अगर आप लोगों को लगता है कि मैंने इसे हिरासत में लेने में गलती की है तो मैं इस गलती को मानता हूं लेकिन अगर मैं दोनों को हिरासत में नहीं लेता तो और भी बड़ी घटना होती। गजेंद्र को मेडिकल उपचार के लिए भेजा और गजेंद्र पक्ष से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही सुचारू है। वहीं संगठन के लोगों ने थानाध्यक्ष की बात को स्वीकार करते हुए और किसी भी पीड़ित को थाने में न बैठाया जाए यह ग़लत बात है इसके लिए ऐसा नहीं होना चाहिए जहां भाकियू के युवा विंग के मेरठ मंडल अध्यक्ष जीते चौहान, भाकियू भानु गुट के जिलाध्यक्ष हापुड़ सरनजीत सिंह गुर्जर, एकल विद्यालय के वरिष्ठ नेता रजत चौहान, डाक्टर राजेश चौहान, डाक्टर अमित चौहान सदरपुर,पूर्व प्रधान पसवाडा सुरेंद्र चौहान, नितिन चौहान, भाकियू के वरिष्ठ नेता महिपाल चौहान उर्फ गुजराल साहब, सुरेन्द्र चौहान सालारपुर , सेवाराम चौहान, दुर्वेश तोमर सदरपुर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
बहादुरगढ़ थानाध्यक्ष हरि कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।