ऑपरेशन स्माइल अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाने के मु0अ0सं0 121/2023 धारा 363 भादवि से सम्बन्धित बच्चे को सकुशल बरामद किया गया

*ऑपरेशन स्माइल अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाने के मु0अ0सं0 121/2023 धारा 363 भादवि से सम्बन्धित बच्चे को सकुशल बरामद किया गया।*
बता दें किसी बात को लेकर ननिहाल से किशोर अचानक लापता होने पर परिजनों ने बहादुरगढ़ थाना में प्रार्थना पत्र दिया गया था जिस पर बहादरगढ़ पुलिस ने तत्काल प्रभाव से बच्चे की तलाश में टीम गठित की ।
एसआई सतबीर सिंह कांस्टेबल सत्यम शर्मा और महिला कांस्टेबल प्रीति पंवार ने किशोर को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया।
और यह भी सलाह दी कि बच्चों के साथ उसकी बुद्धि विवेक के अनुसार ही व्यवहार किया जाना चाहिए। सावधानी हटी और दुर्घटना घटी, परिवार ही बच्चे की पहली पाठशाला होती है।
लापरवाही किसी की भी हो पुलिस के लिए सिर दर्द बन ही जाती है।
फिर भी हापुड़ पुलिस आपकी सेवा में तत्पर हैं।
दुर्वेश तोमर