शांति पूर्ण मतदान कराने को बृजघाट में डटे पुलिस अधिकारी।
May 11, 2023, 22:11 IST

शांति पूर्ण मतदान कराने को बृजघाट में डटे पुलिस अधिकारी।
हापुड़ (दुर्वेश तोमर)
नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु गढमुक्तेश्वर नगरपालिका में बृजघाट तीर्थ नगरी में हो रहे मतदान को सकुशल संपन्न कराने के चलते ड्यूटी रत बहादुरगढ़ थानाध्यक्ष हरि कुमार सिंह और बृजघाट चौकी प्रभारी एसआई मनोज कुमार बालियान पूरी तरह अलर्ट दिखाई दिए। मतदाताओं को मतदान केंद्र पर मोबाइल लेकर जाना पूरी तरह बैन किया गया था। वहीं मतदान केंद्र पर एजेंटों की भी चेकिंग की गई जहां भागीरथी इंटर कॉलेज में एजेंटों की चैकिंग में एक एजेंट से मोबाइल पाया जिसे पुलिस ने जब्त किया गया।