पिलखुवा पुलिस ने गार्ड की हत्या करने के बाद डकैती की घटना को अंजाम देने वाले पांच दबोचे

 
गिरफ्तार अभियुक्तगण

पिलखुवा पुलिस ने  गार्ड की हत्या करने के बाद डकैती की घटना को अंजाम देने वाले पांच दबोचे

हापुड़ ( दुर्वेश तोमर) 

थाना पिलखुवा क्षेत्र में 03 दिन पूर्व गार्ड की हत्या कर फैक्ट्री में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 05 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से अवैध असलहा व घटना से सम्बन्धित 25,000/- रुपये नकदी बरामद।
               पुलिस ने नंदराम होटल के पीछे गालंद रोड से    1.गौरव तोमर पुत्र और रविंद्र निवासी अतरौली थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद 2.आसिफ उर्फ चिड़िया पुत्र अंसार निवासी मिर्जापुर सेक्टर 12 विजय नगर गाजियाबाद 3. रिजवान पुत्र इकबाल निवासी मिर्जापुर सेक्टर 12 विजय नगर गाजियाबाद 4.सत्यप्रकाश तिवारी पुत्र कन्हैया प्यारे तिवारी निवासी डडवा थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर 5.सतीश चंद्र गुप्ता पुत्र जगदीश प्रसाद गुप्ता निवासी मोहल्ला केदार प्रसाद अनूप शहर थाना अनूपशहर जनपद बुलंदशहर को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है।