किसान संबंधित समस्याओं का ज्ञापन लेने नहीं पहुंचा कोई भी संबंधित अधिकारी ।भडकी भाकियू

किसान संबंधित समस्याओं का ज्ञापन लेने नहीं पहुंचा कोई भी संबंधित अधिकारी ।भडकी भाकियू
-भारतीय किसान यूनियन में भारी आक्रोश, करेगी दलबल के साथ तहसील का घेराव
हापुड़ (दुर्वेश तोमर)
भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत गर्मजोशी के साथ कैंप कार्यालय डहरा कुटी पर संपन्न हुई जहां नहीं पहुंचा ज्ञापन लेने कोई भी संबंधित अधिकारी। भाकियू में भारी आक्रोश। भाकियू पदाधिकारी और कार्यकर्ता किसान यूनियन की इस अनदेखी को लेकर 1 जून को करेंगे गढ़मुक्तेश्वर तहसील का दल बल के साथ घेराव।
हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर तहसील स्थित डहरा कुटी भाकियू के कैंप कार्यालय पर 20 तारीख हर माह की नियत है जिसके चलते आज भाकियू की मासिक पंचायत डहरा कुटी कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता फूल सिंह चौहान और संचालन जीते चौहान युवा मंडल अध्यक्ष मेरठ मंडल ने किया। किसानों की अनेक अनेक समस्याओं को लेकर सभी पदाधिकारियों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए जिसमें वक्ताओं ने उक्त समस्याओं को लेकर पंचायत को संबोधित किया। वरिष्ठ भाकियु नेता बबली त्यागी ने बिजली विभाग द्वारा किसानों की समस्या बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा ट्यूवैलो पर जबरन मीटर लगाना, न लगाने देने पर उनके कनेक्शन काट देना और विद्युत ट्रांसफार्मर फुंक जाने पर बिना पैसे लिए समय से ट्रांसफार्मर न रखना जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है इस पर भाकियू में भारी उबाल है। जिसको लेकर सभी भाकियू कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बिजली विभाग के बहादुरगढ़ बिजली घर के जेई संजय कुमार और डहरा रामपुर के बिजली घर के जेई मुकेश कुमार को मौके पर बुलाया और सभी किसानों की समस्याओं को अवगत कराते हुए दोनों जे ई ने उनका निराकरण करने का आश्वासन तत्काल प्रभाव से दिया। दूसरी तरफ सिंभावली और बृजनाथपुर शुगर मिल द्वारा किसानों के गन्ने का पेमेंट समय से ना मिलना जिससे किसानों के बच्चों का शिक्षा के लिए एडमिशन और किताबों की व्यवस्था न होने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ निराश्रित गौवंशों से किसान बेहद परेशान है किसानों की फसल बर्बाद हो रही है।हिंसक गोवंश जिसमें बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लहडरा में एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार देना से भी भारी उबाल है । वही गंगा एक्सप्रेस हाईवे निर्माणाधीन के चलते क्षेत्र के गांव चांदनेर के लगभग 50 किसान जिनका भूमि अधिग्रहण किया गया है उनका उचित मुआवजा न मिलने और जमीन को कब्जाने का आरोप किसानों ने लगाया जिसको लेकर भाकियु आंदोलन करेगी।
किसान संबंधित समस्याओं का ज्ञापन लेने के लिए भाकियू की मासिक पंचायत में उपजिलाधिकारी गढमुक्तेश्वर के न पहुंचने पर भाकियू के जबकि युवा मंडल अध्यक्ष मेरठ मंडल जीते चौहान ने एलआईयू के माध्यम से जानकारी दी थी लेकिन भाकियू की मासिक पंचायत में उप जिलाधिकारी महोदय गढ़मुक्तेश्वर ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे । आज शनिवार होने के चलते तहसील समाधान दिवस नवनियुक्त थानाध्यक्ष बहादुरगढ़ के होने पर देरी से भाकियू की पंचायत में पहुंचे और संबंधित समस्याओं को सुना।
उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर के मासिक पंचायत में ज्ञापन लेने न पहुंचने पर भाकियू में भारी आक्रोश जिसके लिए युवा मंडल अध्यक्ष जीते चौहान ने सर्व सहमति से एक जून को तहसील का दल बल के साथ घेराव करने का अल्टीमेटम दे दिया । क्योंकि किसानों की समस्या सुनने के लिए आज किसी भी अधिकारी के पास समय नहीं है जबकि किसान ही अन्न उत्पादन करके अन्नदाता कहलाया जाता है और आज उसकी अनदेखी अधिकारियों द्वारा किए जाने से कहीं ना कहीं सरकार को बदनाम करने का कार्य किया जा रहा है। नहीं बिजली विभाग के डहरा रामपुर बिजली घर के जे ई मुकेश कुमार द्वारा यह अवगत कराया गया कि बिजली बिल माफी का उनके पास अभी कोई भी आदेश शासन-प्रशासन से नहीं है।जिस पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार का बिजली बिल माफ करना केवल एक जुमला ही है।इस अवसर पर सुभाष चंद्र ,सतीश त्यागी, राजकुमार त्यागी, भूपेंद्र सिंह, नितेश त्यागी, रिजवान कुरेशी, उमेश चौहान ,मनोज कुमार, इंद्रजीत राठौर, विकास कुमार, फूल सिंह, नासिर, शेखर चौहान ,मुस्तकीम, खान, सुभाष चंद ,कुवर पाल सिंह, सोहेल, अफजाल ,यामीन, मनोज ,जब्बार ,आकाश, रियाजुद्दीन, शाहिद, फैजान ,आरिफ ,अमन, अशरफ ,सोबिन आदि लोग मौजूद रहे।