गढ़मुक्तेश्वर नगर के राधा कृष्ण गौरीशंकर महादेव मंदिर में नौ दिवसीय मां भद्रकाली की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम कलश यात्रा के साथ प्रारंभ।

 
माता के मन्दिर में

गढ़मुक्तेश्वर नगर के राधा कृष्ण गौरीशंकर महादेव मंदिर में नौ दिवसीय मां भद्रकाली की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम कलश यात्रा के साथ प्रारंभ।

हापुड़ ( दुर्वेश तोमर)
भद्रकाली मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा गौरी शंकर महादेव मंदिर गढमुक्तेश्वर नगर में 
  कलश यात्रा का शुभारंभ गढ़मुक्तेश्वर के नवनिर्वाचित चेयरमैन एडवोकेट राकेश बजरंगी ने फीता काटकर किया राकेश बजरंगी ने  कहा जो भी धर्म के लिए सेवा होगी मे नगर के लिए हर समय तैयार रहूंगा जनता ने मुझे भरपूर सहयोग किया है और मैं जनता के वचनों को निभाऊंगा 251 महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया मंदिर के पुजारी आचार्य पंडित योगेश शर्मा शास्त्री पंडित विनोद शर्मा शास्त्री ने कहा यह मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्य है 9 दिन चलेगा 9 दिन दुर्गा सप्तशती के द्वारा यज्ञ होगा मां भगवती का अधिवास होगा और क्षेत्र के खुशहाली के लिए मां भद्रकाली की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा करने से मनुष्य होता है तीन पापों से मुक्त कभी मनुष्य दरिद्री नहीं होता जो व्यक्ति धर्म कार्य करता है उसको धन संपत्ति पुत्र भगवान हमेशा भरपूर रखते हैं इस अवसर पर नंद किशोर उपाध्याय गिरजेश दत्त शर्मा मोनू दत्त शर्मा सोनू रावत राकेश सैनी पंडित गोविंद शर्मा शास्त्री विवेक कृष्ण धनंजय तिवारी दिनेश अग्रवाल जतिन शर्मा कुसुम यादव सभासद विनय यादव सभासद योगेंद्र सिंह बक्शी महेंद्र चौहान योगेंद्र सिंह नक्का कुआं मंदिर के महंत बरहा गिरी अपार गोयल अंकित गोयल महावीर शर्मा छोटे लाल सैनी करुणा भारद्वाज उमा महेंद्री पूजा शकुंतला गायत्री मीनाक्षी शिवांशी अर्चना चौहान महेंद्र सिंह चौहान बक्शी आदि लोग मौजूद रहे।