नवनिर्वाचित चेयरमैन गढ़मुक्तेश्वर राकेश बजरंगी को शपथ ग्रहण समारोह में संतों का मिला आशीर्वाद।

नवनिर्वाचित चेयरमैन गढ़मुक्तेश्वर राकेश बजरंगी को शपथ ग्रहण समारोह में संतों का मिला आशीर्वाद।
हापुड़ (दुर्वेश तोमर)
हापुड़ जनपद की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर की नगर पालिका में 26/5 /2023 को नगर पालिका चेयरमैन निर्वाचित होने पर राकेश बजरंगी को भारतीय जनता पार्टी और पार्टी के सभी गणमान्य वरिष्ठ हापुड़ जनपद के प्रथम नागरिक श्रीमती रेखा नागर जिला अध्यक्ष हापुड एडवोकेट उमेश राणा, पूर्व विधायक राम नरेश रावत और गढ़मुक्तेश्वर के विधायक जिन्होंने राकेश बजरंगी को चुनाव लड़ाने ही नहीं डोर टू डोर गढ़ नगर के सभी 25 वार्डों में नित्य प्रति विधिवत कार्यक्रम आयोजित कर संपर्क किया विनम्र निवेदन किया और अगर कहा जाए कि राकेश बजरंगी की जीत का श्रेय अगर कहीं जाता है तो गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया और उनकी धर्मपत्नी हापुड़ ब्लॉक प्रमुख ममता तेवतिया जिन्होंने हापुड़ जिला अध्यक्ष उमेश राणा के नेतृत्व में राकेश बजरंगी को गढ़ का चेयरमैन बनने में पुरजोर प्रयास किया। बात तो यह है कि जिसके सिर पर ताज बंधने में प्रभु की कृपा होती है जिसके किस्मत में राजयोग होता है उसे उसके सिर ताज बंधता है अवश्य। लेकिन वहां तक पहुंचने में अगर उस पथ पर चलकर मंजिल तक पहुंचने में भी कहीं ना कहीं किसी न किसी का मार्गदर्शन होता है। और राकेश बजरंगी को साध संगत धर्मगुरुओं का भी आशीर्वाद फला है। और पूर्व विधायक सहित अनेक नेताओं ने उस परंपरा को झुठलाने की बात कही कि जैसा निवर्तमान चेयरमैन द्वारा किसने वोट दिया किसने नहीं दिया यह देखकर काम होता था।