रॉयल पब्लिक स्कूल शरीफाबाद डहरा कुटी गढमुक्तेश्वर हापुड़ में 12th में कनिष्का चौहान और10th अनु चौहान ने किया स्कूल टौप।

 
राॅयल पब्लिक स्कूल

रॉयल पब्लिक स्कूल शरीफाबाद डहरा कुटी गढमुक्तेश्वर हापुड़ में 12th में कनिष्का चौहान और10th अनु चौहान ने किया स्कूल टौप।

हापुड़ (दुर्वेश तोमर)

रॉयल पब्लिक स्कूल शरीफाबाद डहरा कुटी गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ में सी बी एस सी परीक्षा के परिणाम घोषित होने पर स्कूल में जश्ने माहौल 12th में कनिष्का चौहान ने 96.0% अंक हासिल तो 10thमें अनु चौहान ने 97.0% अंक हासिल कर किया स्कूल टौप स्कूल में स्टाफ ने दी बधाई और शुभकामनाएं।
बता दें कि 12th में 1.कनिष्का चौहान ने 96% 2.तान्या सैनी ने 95% 3.पावनी रस्तोगी ने 94.8% 4.दीक्षा शर्मा और यासमीन ने संयुक्त रूप से 94.8% 5.अतुल चौहान 93. 0% अंक हासिल किए तो 10th में 1.अनु चौहान ने 97.0% 2.पीयूष चौहान और लकी सिंह ने संयुक्त रूप से 96.6 % 3. नितिन चौहान ने 94.0% 4.जयकिशन ने 93.6% 5.मयंक तोमर और अनुराग तोमर ने संयुक्त रूप से 94.0% अंक हासिल किए।
रॉयल पब्लिक स्कूल शरीफाबाद डहरा कुटी गढमुक्तेश्वर हापुड़ में रिजल्ट घोषित होने पर छात्र छात्राओं में खुशी का माहौल और अध्यापकों ने सभी स्टूडेंट्स को बधाई और शुभकामनाएं दीं।