बिजली की लाइन हादसे को निमंत्रण --अमित त्यागी युवा जिलाध्यक्ष भाकियू अराजनैतिक

बिजली की लाइन हादसे को निमंत्रण --अमित त्यागी युवा जिलाध्यक्ष भाकियू अराजनैतिक
हापुड़ ---दुर्वेश तोमर
- हापुड़ जनपद के गढमुक्तेश्वर तहसील के गांव नंगला बड़ में पिछले केई वर्षो से समाजवादी पार्टी के शासन काल के समय से 33000 लोहे के खम्बो वाली बिजली की लाइन लगी जो आज तक भी चालू तो हुई नहीं है । पर वर्तमान स्थिति उस लाईन की बहुत ही जर्जर है । इस लाइन मे लगे लोहे के खम्बो में जंग लग लग कर खम्बे नीचे से टूट टूट कर गिर रहे है । और कुछ झुक गये है और गिरने के लिए तैयार है। इसी लाईन के बराबर में गांव की विधुत सप्लाई की एल टी लाईन जा रही है । और ये लोहे के खम्बो वाली 33000 वाली लाईन के ये लोहे के खम्बे गांव की एल टी लाईन पर गिर रहे हैं कुछ छुक गये है और एल टी लाईन पर गिरने को तैयार हैं। जिसके चलते यहां पर किसी समय दुर्घटना होने की आंशका बनी रहती है। एक लोहे का खम्बा जो गांव के मेंन ट्रांसफार्मर के समीप लगा हुआ है। वह खम्बा नीचे से बिल्कुल टूट चुका है। और वह किसी भी समय टांसफार्मर के ऊपर गिर सकता है। जिससे किसी भी समय एक बड़ी दुर्घटना घटने की आशंका बनी रहती है। गांव नंगला बड़ के इस लाइन के समीप वाले परिवार इससे बहुत दुखी है । बहुत ही डरे हुए हैं की किसी भी समय कोई दुर्घटना ना हो जाए ।। अतः बिजली विभाग के आला अधिकारी ऐक्शन व एस डी ओ गढ़मुक्तेश्वर व गांव नंगला बड़ के अंतर्गत आने वाले जेई कृपा करके अपनी देख रेख में इस लाइन की जांच करा कर गांव की आबादी के सामने जर्जर खड़ी लोहे के खम्बे वाली लाईन को यहां से हटवाने की कृपा करें ताकि किसी समय दुर्घटना होने की बनी हुई चिंता के ग्राम वासियों को मुक्ति मिल सके ।। कृपा करके सम्बंधित अधिकारी जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कराने की कृपा करें ।
भाकियू अराजनैतिक के युवा जिलाध्यक्ष अमित त्यागी ने प्रमुखता से उक्त समस्या के हल करने के लिए विजली विभाग को मौके की स्थिति के फोटो वायरल कर जानकारी साझा की है।