गढ़मुक्तेश्वर के 25 सभासदों के साथ वार्ड नंबर 21 से निर्दलीय जीते सभासद अरूण गौड उर्फ चिंटू भैया ने भी शपथग्रहण की

 
अरूण गौड

गढ़मुक्तेश्वर के 25 सभासदों के साथ वार्ड नंबर 21 से निर्दलीय जीते सभासद अरूण गौड उर्फ चिंटू भैया ने भी शपथग्रहण की

गढ़मुक्तेश्वर नगरपालिका के 21 वे वार्ड से निर्दलीय जीते एडवोकेट अरुण गॉड उर्फ चिंटू भैया बता दें कि भाजपा के प्रत्याशी राकेश बजरंगी जहां पार्टी के सिंबल से चुनाव जीते हैं वही गढ़मुक्तेश्वर में अनेक वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपनी जीत का परचम लहराया है और जिनमें अरुण कोर्ट उर्फ चिंटू भैया ने अपने व्यवहार और ईश्वर तथा मां गंगा को हाजिर नाजिर मानते हुए उनकी कृपा से बृजघाट तीर्थ नगरी के सभासद निर्वाचित हुए हैं और आज भरपूर गदगद गर्मजोशी की इस शपथ ग्रहण समारोह में कर्तव्यनिष्ठा के प्रति जागरूक और समाज की सेवा के शपथ ग्रहण की आइए हम भी सभी निर्वाचित सभासदों को और नव निर्वाचित चेयरमैन को बधाई देते हैं