सीबीएसई इन्टर मीडिएट की परीक्षा में आफरीन ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया स्कूल व परिवार का नाम रोशन

गढ़मुक्तेश्वर तहसील में रहीं पहले स्थान पर 
 
प्रधानाचार्य ने किलाई मिठाई

सीबीएसई इन्टर मीडिएट की परीक्षा में आफरीन ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया स्कूल व  परिवार का नाम रोशन ।

 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के द्वारा शैक्षिक सत्र -2022-23 के कक्षा-10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया। जिसमें रेनबो पब्लिक स्कूल ड़हराकुटी की आफरीन ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं तहसील गढ़मुक्तेश्वर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आयुष गर्ग, यशदीप पवार ने क्रमसः 93.6 व 93.0 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।उपरोक्त परीक्षा का परीक्षा परिणाम 90% से ऊपर रहा, जिसमे आफ्रीन ने 2 विषयों मे 100 मे से 100 अंक प्राप्त किये।उक्त परीक्षा मे 11 बच्चो ने 90% से अधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय मे अपनी दक्षता को प्रमाणित किया। इस सन्दर्भ मे विद्यालय प्रांगण मे बच्चो ने अपने संग्रक्षको व गुरुजनों के सानिध्य मे ख़ुशी का इज़हार किया। विद्यालय प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार जी ने शैक्षिक सत्र 2022-23 के 10वीं एवं 12वीं के सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सकारात्मक विचार के साथ अनुशासन ही सफलता का मूल मंत्र है।

इस अवसर पर अक्षय नैन, देवेंद्र चौहान, संजय कुमार, बीरपाल, ख़ुशीपाल, शिव हरि,संतपाल आदि उपस्थित रहे।