हाई स्कूल में दीपिका ने 80% प्रतिशत अंक और रोहन ने 71.5% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया
परिवार मे खुशी मनाई
Updated: Apr 26, 2023, 11:30 IST

हाई स्कूल में दीपिका ने 80% प्रतिशत अंक और रोहन ने 71.5% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया
हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में हाईस्कूल परीक्षाफल (2023)विद्यालय कमलावती मदनलाल सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने 80% अंक के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की जिसमें दीपिका व रोहन ने हाई स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करके बढ़ाया स्कूल का गौरव समस्त परिवार वालों ने दीपिका और रोहन को मिठाई खिलाकर दी हार्दिक बधाई। और आगे भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं। और कहा कि मन लगाकर खूब पढ़ो और अपने सपनों को साकार करो। दीपिका और रोहन ने बताया कि हाई स्कूल में प्रथम स्थान आने के बाद हम आगे भी अपनी पढ़ाई में रुचि दिखाते हुए अपने स्कूल व परिवार वालों का नाम रोशन करेंगे। *सफलता की पहली सीढ़ी चढ़ते देख परिजनों के खिल उठे चेहरे ।*
*रिपोर्ट-:संदीप कुमार