निकाय चुनाव गढमुक्तेश्वर में वार्ड नंबर 15 से निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी यादव विजयी होने पर किया मतदाताओं आभार व्यक्त
May 15, 2023, 20:34 IST

निकाय चुनाव गढमुक्तेश्वर में वार्ड नंबर 15 से निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी यादव विजयी होने पर किया मतदाताओं आभार व्यक्त
हापुड़ (दुर्वेश तोमर)
हापुड़ जनपद के नगर निकाय चुनाव में गढमुक्तेश्वर नगरपालिका के चुनावी रण में वार्ड नंबर 15 से सभासद प्रत्यासी
लक्ष्मी यादव निर्दलीय होकर चुनाव लडा और विजयी हुई
लक्ष्मी यादव पत्नी कलवा यादव ने 565 मत प्राप्त किये जबकि भाजपा की मीनाक्षी राणा को
515 मत प्राप्त हुए। और लक्ष्मी यादव ने अपनी प्रतिद्वंद्वी मीनाक्षी राणा को
50 वोटो से शिकस्त देकर जीत हासिल की।और बृजघाट वासियो का आभार व्यक्त किया