अब तक खाई दूध मलाई, हाथी की सवारी रास नहीं आई। आखिर क्यों साइकिल चलाई।

 
सोना सिंह चैयरमैन गढमुक्तेश्वर

अब तक खाई दूध मलाई, हाथी की सवारी रास नहीं आई।
आखिर क्यों साइकिल चलाई।
हापुड़ ---दुर्वेश तोमर

सिटिंग चेयरमैन केवल चेयर के लिए बनना चाहते हैं चेयरमैंन

गढ़मुक्तेश्वर नगरपालिका के बसपा से चेयर मैन रहे सोना सिंह आज हाथी की सवारी छोड़कर सपा की साइकिल पर सवार हुए एक बडा राज।

अपने अपनो पर विस्वास नही सोना सिंह को।

अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना हो तो राजनीति की ए बी सी डी पढ़ना कोई इनसे सीखे

अहाता बस्ती दलित बाहुल्य क्षेत्र
फाटक से ठंडी सडक होकर अगर अहाताबस्तीराम में प्रवेश करोगे तो चेयर मैन साहब के विकास की पोल‌ आप ही खुल जाएगी।
विस्वास नही तो आज ही चेयरमैन सोना सिंह आपने समर्थकों  के साथ साइकिल पर सवार होकर अहाताबस्तीराम में देख सकते हैं।
वाह साहब वाह --आपको तो बस चेयरमैनी चाहिए । जनता जाऐ भाड में।