हापुड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फर्जी लोन ऐप के माध्यम से भोली भाली जनता को धोखा देकर धन वसूली करने वाले तीन दबोचे।

फर्जी लोन एप का लिंक पाकिस्तान से बताया गया है।
 
गिरफ्तार अभियुक्तगण

हापुड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फर्जी लोन ऐप के माध्यम से भोली भाली जनता को धोखा देकर  धन वसूली करने वाले तीन दबोचे।
-फर्जी लोन ऐप का लिंक पाकिस्तान से बताया गया ।

हापुड़ (दुर्वेश तोमर)   

जनपदीय साईबर सेल टीम ने फर्जी लोन एप के माध्यम से लोन देने के नाम पर फर्जी लिंक भेजकर उसमें बैंक इत्यादि की गोपनीय जानकारी भरवाकर मोबाइल का धोखाधडी से डाटा चोरी कर लोन के नाम पर छोटी-मोटी धनराशि लोगों के खातों में ट्रांसफर कर लोन से अधिक राशि की वसूली करने के लिये उनकी फोटो को एडिट करके वायरल करने की धमकी देकर अवैध धन वसूली  करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया ।
जिनके कब्जे से 02 आईफोन सहित 05 मोबाइल फोन,लैपटॉप, 57,00/-रुपये, एक लग्जरी कार बरामद।
इन फर्जी लोन एप का संचालन पाकिस्तान व अन्य देशों से होता है।
पुलिस के अनुसार 1.प्रशांत पुत्र देवेंद्र चंद्रवंशी मकान नंबर 301 गली नंबर 6 आनंदा अपार्टमेंट थाना कापसहेड़ा दिल्ली मूलनिवासी झटकी जिला मुजफ्फरपुर बिहार  2.अभिषेक तिवारी पुत्र वीरेंद्र तिवारी निवासी कापसहेड़ा दिल्ली  3. जितेंद्र पुत्र कप्तान सिंह बघेल निवासी गडरपुरा तगावली धौलपुर राजस्थान हाल निवासी आइस फैक्ट्री कापसहेड़ा दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है।