हापुड़ नगर पुलिस ने गन्ना क्रय केंद्र से चोरी करने वाला चोर दबोचा, 10-10 किलोग्राम के दो बाट और अवैध असलाह बरामद

 
गिरफ्तार अभियुक्त

हापुड़ नगर पुलिस ने गन्ना क्रय केंद्र से चोरी करने वाला चोर दबोचा, 10-10 किलोग्राम के दो  बाट और अवैध असलाह  बरामद

हापुड़ (दुर्वेश तोमर)

थाना हापुड़ नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान गन्ना क्रय केन्द्र से चोरी करते समय एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार।
जिसके कब्जे से चोरी के 10-10 किलोग्राम के 02 बाट, अवैध असलहा, चोरी करने के उपकरण व घटना में प्रयुक्त बलैरो पिकअप बरामद।
पुलिस के अनुसार 
          मनोज उर्फ फौजी पुत्र अमित उर्फ बबली निवासी मोहल्ला गौतम नगर थाना ब्रह्मपुरी जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है