हपुड नगर पुलिस ने आइ पी एल मैच पर सट्टा लगाने वाले चार दबोचे।
Apr 30, 2023, 20:17 IST

हपुड नगर पुलिस ने आइ पी एल मैच पर सट्टा लगाने वाले चार दबोचे।
हापुड़ ---दुर्वेश तोमर
जनपदीय एसओजी टीम व थाना हापुड़ नगर पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से 8,780/- रुपये नकदी, 10 मोबाइल फोन, 01 लैपटॉप, 01 आईपेड व 04 एटीएम कार्ड आदि बरामद।
1.सतीश उर्फ सत्ते पुत्र मोहर सिंह निवासी सहादकपुरा चंडी मंदिर हापुड़
2.पुनीत अग्रवाल पुत्र प्रकाश चंद अग्रवाल निवासी गांधी गंज थाना हापुड नगर हापुड़ 3.पवन गोयल पुत्र मुन्ना लाल गोयल निवासी गोल मार्केट हापुड नगर 4.अभिनव पुत्र मनोज अग्रवाल निवासी न्यू शिवपुरी हापुड नगर हापुड को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है।