हापुड़ देहात पुलिस का अवैध शराब कारोबार करने वालों पर जमकर चल रहा चाबुक, 87 पव्वों के साथ तीन गिरफ्तार

 
गिरफ्तार अभियुक्तगण

हापुड़ देहात पुलिस का अवैध शराब कारोबार करने वालों पर जमकर चल रहा चाबुक, 87 पव्वों के साथ तीन गिरफ्तार 

हापुड़ ---दुर्वेश तोमर

हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात पुलिस ने चेकिंग के दौरान 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से अवैध शराब बरामद।
 हापुड़ देहात थानाध्यक्ष आशीष कुमार के नेतृत्व में एस आई विनोद कुमार और टीम ने 1.बुद्ध प्रकाश पुत्र टेकचंद मोहल्ला हर जसपुरा हापुड़ देहात 2.आकाश कुमार पुत्र चंद्रकिरण निवासी असगरपुरा हापुड़ देहात 3.कुंवरपाल पुत्र हरशरण निवासी ददायरा हापुड़ देहात को गिरफ्तार किया जिनके पास से 87 पव्वे अवैध शराब( जिनमें 35 पव्वे अरुणाचल प्रदेश मार्ग और 52 पव्वे देसी शराब मिस्टर इंडिया) बरामद हुए उक्त के संबंध में वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया