बंदरों को जहर देकर मारने का प्रकरण में गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने किया खुलासा ,दो गिरफ्तार

 
ए एस पी हापुड़

बंदरों को जहर देकर मारने का प्रकरण में गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने किया खुलासा ,दो गिरफ्तार
हापुड़ (दुर्वेश तोमर) 

हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली के शाहपुर गांव के निकट नहर पटरी पर 15 मई 2023 को मृत पड़े बंदरो की घटना का गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने किया खुलासा।बताते चलें कि गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली के गांव शाहपुर चौधरी  के दो यूवकों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया। कपिल पुत्र चंदकिरन चौहान और रोहतास उर्फ लाखन पुत्र मेघराज चौहान ने यह कबूल कर बात जानकारी में दी कि  घटनास्थल के पास उनके खेत हैं उसमें ईख की फसल बोई थी बंदरों ने फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया था किसानों द्वारा रखवाली करने पर बंदर काटने को दौड़ते थे। जिससे छुब्ध होकर योजना बनाई और दीमक मारने की दवाई तथा गुड खरीद कर उसे गांव के कपिल की ट्यूवैल पर दवाई को गुड़ में इस आशय से मिलाकर खिलाई जिससे बंदर बेहोश हो जाएंगे लेकिन उनकी मौत हो गई।
 बंदरों को  दीमक मारने की दवाई गुड़ में मिलाकर खिलाई ।बंदरों को ईख की फसल बर्बाद करने और काटने दौड़ने के चलते दो युवकों ने दिया मौत के मुंह में धकेल दिया ,गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर से दो को किया गिरफ्तार।पुलिस गिरफ्त में आये दोनों ने कबूला सच,बंदरों को दिया था जहरीला पदार्थ।हापुड़ ए एस पी मुकेश चंद मिश्र ने घटना के खुलाशे की जानकारी साझा की।