गढ़मुक्तेश्वर विधायक ने घर-घर जगाना शुरू किया अलख, राकेश बजरंगी को गढ़ नगर का चेयरमैन बनाने के लिए रात दिन एक करना शुरू।

 
निकाय चुनाव में

गढ़मुक्तेश्वर विधायक ने घर-घर  जगाना शुरू किया अलख, राकेश बजरंगी को गढ़ नगर का चेयरमैन बनाने के लिए रात दिन एक करना शुरू।

हापुड़ ---दुर्वेश तोमर

गढ नगर निकाय चुनाव में राकेश बजरंगी भाजपा प्रत्याशी के लिए गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र तेवतिया ने डोर टू डोर जाकर घर-घर अलख जगाना शुरू कर दिया है ।
 बताते चलें गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र तेवतिया गढ़ नगर के हर गली हर दरवाजे पर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं । देखने वाली बात यह है कि यह  ऐसा नजारा पहली बार देखने को मिल रहा है जिस तरह गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र तेवतिया राकेश बजरंगी को गढ नगर का चेयरमैन बनाने के लिए बहुत ही उत्सुक ही नहीं बेताब  हैं । गढ़मुक्तेश्वर की जनता ने गढ़ विधानसभा में हरेंद्र तेवतिया को जीत दिलाकर जो प्यार को विश्वास के साथ विधायक बनाया था उसके लिए गढ़ नगर की जनता के लिए गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र तेवतिया राकेश बजरंगी को गढ़ का नगर चेयरमैन बनाकर गढ़ की दशा और दिशा बदलने के लिए प्रयासरत हैं।