गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र तेवतिया का निकाय चुनाव में गढमुक्तेश्वर के प्रत्याशियों के लिए ताबड़तोड़ प्रचार जारी
May 6, 2023, 23:17 IST

गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र तेवतिया का निकाय चुनाव में गढमुक्तेश्वर के प्रत्याशियों के लिए ताबड़तोड़ प्रचार जारी
हापुड़ ---दुर्वेश तोमर
विधानसभा क्षेत्र गढ़मुक्तेश्वर के नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर से भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राकेश बजरंगी व वार्ड 16 से सभासद के प्रत्याशी कुंवरपाल के वार्ड में नुक्कड़ सभा की। विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया अपनी पूरी ताकत के साथ गढमुक्तेश्वर में रात दिन एक कर जनता जनार्दन से अपील कर रहे हैं ताकि गढमुक्तेश्वर के विकास के लिए राकेश बजरंगी को गढ़ का चेयरमैन होना जरूरी है।