गंगा जन्मोत्सव स्वर्गद्वारी पुष्पावती पूठ में धूमधाम से मनाया गया। मां गंगा मोक्षदायिनी है --रेखा नागर अध्यक्षा हापुड

 
पुष्पावती पूठ

गंगा जन्मोत्सव स्वर्गद्वारी पुष्पावती पूठ में धूमधाम से मनाया गया। मां गंगा मोक्षदायिनी है --रेखा नागर अध्यक्षा हापुड 
हापुड़ (दुर्वेश तोमर) 

पुष्पावती पूठ में गंगा सभा आरती द्वारा गंगा जन्मोत्सव का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। सर्वप्रथम मां गंगा का पूजन ,गंगा मंदिर में मां गंगा का परिधान नूतन वस्त्र का चोला  ओढाया गया। जिसके बाद गंगा घाट पर यज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें यजमान जिला हापुड़ की  प्रथम नागरिक जिला अध्यक्षा श्रीमती रेखा नागर रहीं।पुरोहित विनोद शास्त्री जी और आचार्यों ने वैदिक मंत्र उच्चारण द्वारा यज्ञ का आयोजन कराया तत्पश्चात मां गंगा की आरती और गंगा मैया में दूध की धार रेखा नागर जिला पंचायत अध्यक्षा चढ़ाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत सम्मान के बाद रेखा नागर ने अपने संबोधन में कहा कि मां गंगा मोक्षदायिनी है ,पतित पावनी है जिसकी अविरल और निर्मल धारा हिंदू सनातन संस्कृति में सभी जनजीवन के लिए जीवनदायिनी मां गंगा की महिमा का बखान किया। बहादुरगढ़ मंडल अध्यक्ष दिनेश तोमर ने भी अध्यक्षता की और सभी को आशीर्वाद व धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का  संचालन नलिन शर्मा ने किया, विशिष्ट अतिथि छत्रपति शिवाजी डिग्री कॉलेज की प्रधानाचार्या गौरी शर्मा। नरेश तोमर, ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री कुलदीप तंवर अपनी भार्या रीना तंवर के साथ संपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित रहकर  पूजा अर्चना की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कलवा केवट, पूर्व प्रधान आदेश शर्मा डायरेक्टर दिनेश शर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने धर्म लाभ उठाया।