जमीनी विवाद और महिलाओं के झगड़े में चार गिरफ्तार। कार्यवाही

जमीनी विवाद और महिलाओं के झगड़े में चार गिरफ्तार। कार्यवाही
हापुड़ ---दुर्वेश तोमर
बहादुरगढ़ पुलिस ने अलग अलग मामले में चार को शांति भंग में किया निरूद्ध।
हापुड़ जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव में महिलाओं में हुए विवाद को इतना तूल दिया गया कि मामला सीधा 112 नंबर पर कौल कर सूचना दी गई जहां पुलिस ने तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए सतवीर और गजेंद्र दोनों भाईयों को हिरासत में लिया।
बहादुरगढ़ थानाध्यक्ष हरि कुमार सिंह ने बताया कि पारिवारिक झगडे के चलते सूचना के आधार पर 151 में निरुद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया है।
वहीं दूसरी तरफ बहादुरगढ़ में सेहल और कस्बा बहादुरगढ़ के दो पक्षों में जमीनी और पेड विवाद के चलते सुखबीर पुत्र लखीराम निवासी सेहल और नन्हें पुत्र तुलसी निवासी बहादुरगढ़ हापुड को हिरासत में लिया गया है जिसके संबंध में वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है
बहादुरगढ़ थानाध्यक्ष हरि कुमार सिंह ने बताया कि समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखना अति आवश्यक है। अगर किसी ने अमन में दखल देने की कोशिश की तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी