डॉ भीमराव अंबेडकर समिति द्वारा, डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का स्थापना समारोह आयोजित।

डॉ भीमराव अंबेडकर समिति द्वारा, डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का स्थापना समारोह आयोजित।
गढ़मुक्तेश्वर-डॉ भीमराव अंबेडकर समिति द्वारा गढमुक्तेश्वर तहसील के गांव भगवानपुर में डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थापना समारोह कार्यक्रम का आयोजित किया गया। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर मूर्ति का अनावरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन टिकैट जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार जाटव ने माला पहना कर प्रतिमा का अनावरण किया और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलकर शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो का नारा दिया- और कहा कि बाबा साहब ने अपने पूरे जीवन दलितों शोषित पिछड़ों की लड़ाई लड़ी। महिलाओं को समाज में रहने का अधिकार दिलाया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ कुंवर पाल सिंह निमेष ने कहा बुद्ध पूर्णिमा के दिन बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण बुद्ध के पद चिन्हों पर चलकर समाज को बुद्धिस्ट बनाना चाहिए। पाखंड आडंबर से दूर रहना चाहिए इस अवसर पर डा कुंवर पाल सिंह निमेष, निर्मला निमेष,दलपत सिंह, डा लखपत, रूपलाल, धर्मवीर सिंह गौतम,मदन सिंह, मास्टर कृपाल, भूपेंद्र कुमार, फैजान, मनोज कुमार,अरविंद, सुनील कुमार,पूर्व प्रधान कुंवरपाल सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे