कुत्तों के हमले से घायल हुआ मृगशावक, मौत वन विभाग ने फोन उठाने की जहमत भी नहीं समझी

कुत्तों के हमले से घायल हुआ मृगशावक, मौत
वन विभाग ने फोन उठाने की जहमत भी नहीं समझी।
हापुड़ ---दुर्वेश तोमर
जंगल में कुत्तों के हमले से घायल हुआ हिरन का बच्चा।
हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के गांव नंगली कनौर के जंगल में हिरण के बच्चे को कुत्तों ने घेर लिया और हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। जंगल में मौजूद किसानों ने बमुश्किल कुत्तों से हिरन के बच्चे को बचाया और गांव में ले आए । वहीं हिरण के बच्चे की दुर्दशा को देख ग्रामीणों ने वन विभाग को फोन किया लेकिन वन विभाग ने फोन उठाने की जहमत ही नहीं समझी। ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक उपचार भी कराया गया लेकिन हिरण के बच्चे की जान नहीं बचा सके । वन विभाग के फोन नहीं उठाने के रवैया से ग्रामीणों में आक्रोश है।तो वहीं मृतक हिरण के बच्चे को गांव समाज के लोगों ने एक ही गड्ढा खोदकर उसमें दबा दिया गया