सिरफिरे आशिक ने युवती को मारी गोली खुद ने फांसी लगाकर जीवन लीला की समाप्त

सिरफिरे आशिक ने युवती को मारी गोली खुद ने फांसी लगाकर जीवन लीला की समाप्त
हापुड़ । जनपद हापुड के थाना देहात क्षेत्र के तगासराय निवासी नीतू की 21 मई को शादी होनी थी परिवार में खुशी का माहौल था शादी की तैयारी चल रही थी इसी बीच मंगलवार की दोपहर को एक युवक नीतू के घर मे घुसकर नीतू के सिर में गोली मार दी नीतू गम्भीर रूप से घायल हो गयी गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा होकर नीतू के घर के पास आये और देखा कि युवक ने नीतू को गोली मार दी और युवक ने लोगों से घिरा देख अपने आप को भागने का प्रयास कर रहा था तो लोगो ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो युवक ने लोगो के बीच खुद को फसा देख वही किसी स्थानीय मकान में छिप गया ओर खुद को फाँसी लगाकर अपनी भी जीवन लीला समाप्त कर ली वही घायल नीतू को गम्भीर अवस्था मे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उपचार के दौरान नीतू ने दम तोड़ दिया बारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस मामले की जांच में जुटी गई।