गढ़मुक्तेश्वर के वार्ड नंबर 21 से सभासद प्रत्यासी अरुण गौड़ विजयी।

गढ़मुक्तेश्वर के वार्ड नंबर 21 से सभासद प्रत्यासी अरुण गौड़ विजयी।
हापुड़ (दुर्वेश तोमर)
गढ़मुक्तेश्वर नगर निकाय चुनाव में गढमुक्तेश्वर के वार्ड नंबर 21 से निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट अरुण गौड़ उर्फ चिंटू भैया ने जीत दर्ज कर अपना परचम लहराया।
बताते चलें कि एडवोकेट बृजघाट निवासी परास्नातक शिक्षा ग्रहण किए हुए हैं। और एडवोकेट अरुण गौड़ युवा प्रत्याशी जिन्होंने तीर्थ नगरी बृजघाट के वार्ड नंबर 21 से सभासद प्रत्यासी के रूप में अपना भाग्य राजनीति में आजमाया जिन्हें समाज के हर वर्ग का समर्थन मिलता चला गया और अपने व्यवहार कुशल शिक्षित होने का बडा लाभ मिला
अरूण गौड उर्फ चिंटू भैया ने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के प्रत्याशी राकेश शर्मा डिस वाले को शिकस्त देकर जीत का परचम लहराया। बता दें कि तीर्थ नगरी बृजघाट में रहकर धार्मिक प्रवृत्ति के अरुण गौड़ रहे मां गंगा का आशीर्वाद लेकर मैदान में उतरे, मतदान संपन्न होने के तुरंत बाद मां गंगा से मन्नत मांगने भी पहुंचे और इतना ही नहीं जीत की घोषणा होने के बाद प्रमाण पत्र लेकर सर्व प्रथम मांग गंगा तीरे तीरे पहुंच शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया और समर्थकों ने फूल मालाओं पहनाकर जबरदस्त स्वागत किया। एडवोकेट अरुण गौड़ ने जीत का श्रेय मां गंगा का आशीर्वाद और वार्ड वासियों के असीम सहयोग को देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया