वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान की जयंती यज्ञ आयोजित कर मनाई

वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान की जयंती यज्ञ का आयोजित कर मनाई
- पूर्व मंत्री मदन चौहान के सिर पर बांधी समाज की पगड़ी।
हापुड़ (दुर्वेश तोमर)
प्रथ्वी राज चौहान की जयंती धूमधाम से मनाई गई
बताते चलें जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के स्याना रोड डहरा कुटी पर पृथ्वीराज चौहान की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जिसमें सबसे पहले हवन यज्ञ का आयोजन किया गया । तत्पश्चात प्रथ्वीराज चौहान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया उसके बाद समाज के लोगों ने भाकियू नेता जीते चौहान को साफा बांधकर सम्मानित किया। राजपूत संघ के अध्यक्ष डाक्टर गुरूवचन सिंह चौहान का देहावसान हो जाने से उनकी आत्मा की शांति दो मिनिट का मौन रखा गया। जिसके बाद समाज के लोगों ने बैठक कर समाज हित के लिए चर्चा की गयी। जिसमें गणमान्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज सालारपुर के प्रधानाचार्य अमृत सिंह चौहान ने समाज के युवाओं के लिए क्या पहल की जा रही है उस पर कार्य योजना बताई। पूर्व मंत्री मदन चौहान ने समाज के लोगों को एक जुट होकर रहना चाहिए नहीं पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलकर समाज को नई दिशा और दशा बदली जा सकती है जिसमें बुजुर्गों का आशीर्वाद के साथ युवाओं की सोच को समाज हित के लिए बदलना होगा नशाखोरी और दुर्वयस्नो से बचकर समाज के युवाओं को समाज हित राष्ट्र हित देशहित की तरफ अग्रसरित करने के लिए प्रेरित करना होगा इधर-उधर यह वह अपना पराया छोटे-मोटे मनमुटाव को भुलाना होगा तभी समाज जाति गांव क्षेत्र और देश का भला हो सकता है हमारी सोच पॉजिटिव हो अस्तित्व को कैसे जिंदा रखा जाए इस पर प्रकाश पूर्व मंत्री मदन चौहान ने इस अवसर पर संजीव चौहान प्रमुख स्याना बुलंदशहर, रजत चौहान मा. प्रीतम सिंह पूर्व प्रधानाचार्य भदस्याना,मास्टर मलखान सिंह, मा. ओमप्रकाश सिंह चौहान पूर्व प्रधानाचार्य सालारपुर, मा. राजपाल सिंह डॉ रामपाल चौहान महिपाल सिंह चौहान गुजराल साहब डॉक्टर संतोष चौहान भाजपा बहादुरगढ़ मंडल अध्यक्ष दिनेश तोमर, उदय प्रताप,वीर सिंह, अवनीश चौहान, मा. योगराज सिंह, मा.सचिन चौहान, धर्मेंद्र चौहान, मा. समय सिंह चौहान, मा. संदीप चौहान, राजेश चौहान, समाजसेवी सुरेंद्र चौहान सालारपुर, पूर्व प्रधान पसवाड़ा सुरेंद्र चौहान, खुशपाल चौहान, वीर सिंह आर्य, कालीचरण चौहान, अमित प्रधान सालारपुर शरीफाबाद उपस्थित रहे।
इसी बीच उपस्थित गणमान्यो ने पूर्व मंत्री मदन चौहान के सिर पर समाज का भार डालते हुए पकड़ी बांधी ।