बाबूगढ़ के जीते हुए प्रत्यासी पर मुकदमा दर्ज, गाड़ी सीज, स्टंटबाज हिरासत में

 
जब्त की गयी कार
बाबूगढ़ के जीते हुए प्रत्यासी पर मुकदमा दर्ज, गाड़ी सीज, स्टंटबाज हिरासत में 
          
हापुड़ (दुर्वेश तोमर)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें बाबूगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के पति व कुछ अन्य युवकों द्वारा जीत के बाद जश्न मनाते हुए कार के बाहर लटककर नारेबाजी कर रहे थे। हापुड़ पुलिस द्वारा उक्त वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त प्रत्याशी के पति व अन्य युवकों के विरुद्ध थाना बाबूगढ़ पर अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा कार को सीज किया गया है। और स्टंटबाजों को हिरासत में लिया गया है।
राजप्रताप उर्फ राजीव कुमार पुत्र हरपाल को लिया हिरासत में 
  इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने का आधिकारिक वक्तव्य-जारी कर जानकारी साझा की है