भाजपा के राकेश बजरंगी ने गढमुक्तेश्वर में लहराया जीत का परचम, सपा के सोना सिंह को दी बड़ी शिकस्त तो बसपा की हिमानी भारती सहित अन्य की हुई जमानत जब्त।

 
राकेश बजरंगी

भाजपा के राकेश बजरंगी ने गढमुक्तेश्वर में लहराया जीत का परचम, सपा के सोना सिंह को दी  बड़ी शिकस्त तो बसपा की हिमानी भारती की हुई जमानत जब्त।

हापुड़ (दुर्वेश तोमर)
गढ़मुक्तेश्वर में नगर निकाय चुनाव में सोना सिंह को राकेश बजरंगी भाजपा प्रत्याशी ने दी जबदस्त शिकस्त । बसपा प्रत्याशी की हुई जमानत जब्त
हापुड़ जनपद के नगर निकाय चुनाव में भाजपा के राकेश बजरंगी ने गढमुक्तेश्वर नगरपालिका की अध्यक्ष सीट पर किया कब्जा।
राकेश बजरंगी के मैदान में आते ही और  टिकट की घोषणा होने के बाद। गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा के विधायक हरेंद्र तेवतिया ने गढमुक्तेश्वर की जनता से डोर टू डोर जनसंपर्क किया हापुड जिलाध्यक्ष उमेश राणा के नेतृत्व में गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र तेवतिया ने राकेश बजरंगी के लिए गढ़मुक्तेश्वर के सभी 25 वार्डों में डोर टू डोर संपर्क कर नगर की जनता से करबद्ध अपील करते हुए राकेश बजरंगी को विजय बनाने के लिए दिन रात एक कर दिए और उसका नतीजा यह हुआ कि राकेश बजरंगी ने अपने प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के सोना सिंह को बड़ी शिकस्त देकर जीत हासिल की वहीं बसपा के हिमानी भारती की जमानत जब्त  हो गई ।
राकेश बजरंगी ने अपने प्रतिद्वंद्वी सपा के दो बार  चेयरमैन रहे सोना सिंह को 4457 वोट से हराया। राकेश बजरंगी ने 13882 वोट हासिल किए तो सपा के सोना सिंह ने 9425 वोट हासिल किए जबकि बसपा कि हिमानी भारती को मात्र 1394 वोट पर ही संतोष करना पड़ा। कांग्रेस के बिजेन्द्र सिहं को 1191 मत मिले ।गढ़मुक्तेश्वर में भाजपा के राकेश बजरंगी की जीत से भाजपाईयों में हर्ष की लहर है। साइकिल तो चली मगर डगमगा गयी लेकिन हाथी ने खडे होने से ही इंकार कर दिया।

गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिये कुल आठ प्रत्याशियों ने नामांकन किया था जिनमे से केवल सोना सिंह को छोड़कर शेष 6 प्रत्याशियो की जमानत जब्त हुई है ।