भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा और गढमुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र तेवतिया ने वार्ड नंबर 24 में अंकित कंसल सभासद प्रत्यासी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया

 
गढ़मुक्तेश्वर विधायक
भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा और गढमुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र तेवतिया ने वार्ड नंबर 24 में अंकित कंसल सभासद प्रत्यासी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।
दोनों नेताओं ने सर्व प्रथम चुनाव कार्यालय फीता काटकर उद्घाटन किया तत्पश्चात राकेश बजरंगी और अंकित कंशल के पक्ष में वोट करने की अपील की। उमेश राणा ने सबका साथ सबका विकास के एजेंडे के  तहत भाजपा पार्टी कार्य कर रही है‌ गढमुक्तेश्वर में भाजपा विधायक और नगर चेयरमैन भी भाजपा का होने से तीर्थ नगरी गढमुक्तेश्वर और बृजघाट  का काया कल्प हो जायेगा। विधानसभा क्षेत्र गढ़मुक्तेश्वर के नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर से भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्री राकेश बजरंगी जी व वार्ड 24 से सभासद के प्रत्याशी  अंकित कंसल जी के वार्ड में चुनाव  कार्यालय का उद्घाटन के दौरान  ममता तेवतिया  ब्लाक प्रमुख हापुड़ के साथ सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।