जनपद हापुड़ में आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर ठगी का बड़ा खेल

जनपद हापुड़ में आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर ठगी का बड़ा खेल
हापुड़ --दुर्वेश तोमर
जनपद हापुड़ में आयुष्मान कार्ड बनवाने का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है , जानकारी के अनुसार फेमली हेल्प कार्ड बनाकर गरीब और भोले लोगों से ठगी की जा रही है साथ ही जो लोग कार्ड नहीं बनवा रहे है इनके लिस्ट से नाम हटने का डर दिखा कर फेमली हेल्प कार्ड बनाये जा रहे है। साथ ही लोगो को झांसा दिया जा रहा है कि इस कार्ड से प्राइवेट अस्पताल मे इलाज के दौरान 25 से 50% छूट मिल जाएगी ।यानि की अस्पताल मे इलाज में 25 से 50% छूट का झांसा दे कर ठगी कर रहे हैँ। लकिन ये दावा झूट के सिवा और कुछ नहीं है।
इस कार्ड पर जनपद हापुड़ के बड़े प्राइवेट अस्पतालों का कार्ड पर नाम लिखवा कर काला खेल किया जा रहा है । कार्ड मे लिखें जिले के प्राइवेट अस्पतालों को इस स्केम की जानकारी भी नहीं है बिना स्वास्थ्य विभाग और सीएमओ की परमिशन के बगैर ही जनपद वासियों को गुमराह किया जा रहा है !फर्जी कार्ड ने नाम पर! 40 रूपये रजिस्ट्रेशन फीस और 100 रूपये कार्ड बनाने के लिए जा रहे है।
इस पूरे मामले में सीएमओ सुनील त्यागी ने इस स्कैम को फर्जी बताया है उनका कहना है कि मेरी जानकारी में यह मामला कल आया है की कोई व्यक्ति हेल्प कार्ड के नाम से कुछ बना रहा है , जोकि अवैध और अनुचित है इस व्यक्ति से मेने कल सम्पर्क करने की कोशिश भी की लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया है ,व्यक्ति के पकड़ में आने पर जरूर उसे जानकारी प्राप्त की जाएगी ,जानकारी कर मामले जाँच के बाद कार्रवाई भी की जाएगी ,इस कार्ड पर कई अस्पतालों के नाम भी है उन्होंने बताय की किसी अस्पताल को भी इस कार्ड के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं है लेकिन यह कार्ड बिलकुल अवैध है ,