भारतीय किसान संघ की बैठक रहरूवा में संपन्न

 
भारतीय किसान संगठन

भारतीय किसान संघ की बैठक रहरूवा में संपन्न 

हापुड़ (दुर्वेश तोमर)


 11 मई 2023 को भारतीय किसान संघ की एक बैठक का आयोजन ग्राम रहरवा  मैं श्री कैलाश चंद्र चौहान जिला उपाध्यक्ष के आवास पर किया गया जिसमें जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित हुए बैठक का संचालन प्रदीप भाटी जिला मंत्री जी द्वारा किया गया बैठक में युवा प्रमुख संजीव शर्मा जी द्वारा जैविक खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित किया गया क्योंकि सभी लोग रासायनिक खेती से नई-नई बीमारियों का शिकार हो रहे श्रीमती सीमा ठाकुर युवा प्रमुख द्वारा संगठन का विस्तार करने व पीने के पानी का कम दोहन करने का सभी किसानों को सुझाव दिया गया जिसका सभी ने समर्थन किया। प्रदीप भाटी द्वारा निराश्रित गोवंश की समस्याओं को लेकर सरकार द्वारा समाधान की मांग की गई। श्री इंद्रजीत सोलंकी जिला अध्यक्ष द्वारा नलकूपों  पर मीटर न लगवाने, गौशाला में गायों की दयनीय स्थिति, मिलो द्वारा किसानों का गन्ने का शीघ्र पेमेंट न करना, बिजली विभाग की लापरवाही के कारण  जगह-जगह ग्रामों में 11000 की हाई वोल्टेज लाइन के तार बहुत नीचे हो गए हैं, व ग्राम वासियों को  सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे व जलभराव की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में  सतेंद्र तोमर जी को खंड मंत्री नियुक्त किए जाने की घोसडा की गई।
उक्त समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ जनपद हापुड़ प्रशासनिक अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपेगा अंत में बैठक का समापन जिला अध्यक्ष द्वारा किया गया।