भारतीय किसान संघ की बैठक गढमुक्तेश्वर में सम्पन्न।

जिला मंत्री ने किया संचालन 
 
उपस्थित कार्यकर्ता

भारतीय किसान संघ की बैठक गढमुक्तेश्वर में संपन्न।

हापुड़ --दुर्वेश तोमर 

आज  दिनांक 25 अप्रैल 2023 को भारतीय किसान संघ की एक बैठक कैम्प कार्यालय  गढ़ मुक्तेश्वर में आयोजित की गई l जिसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष ने किया संचालन जिला मंत्री प्रदीप जी ने किया l जिसमें  जिला युवा प्रमुख दायित्व के लिए राजस्व प्रमुख शिव राज त्यागी जी ने अभिमन्यु चौधरी  ग्राम अयदनगर हापुड़ और सिंभावली खंड कार्यकारिणी सदस्य के लिए जिला मंत्री प्रदीप भाटी ने इमरान ग्राम बक्सर जी का प्रस्ताव रखा इसका समर्थन एकमत में होकर सभी कार्यकर्ताओं ने किया इस मौके पर जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सोलंकी, जिला मंत्री प्रदीप भाटी, अमित दादरा नगर अध्यक्ष हापुड़, महक सिंह  जी, बबलू जी, सोम पाल जी, सोनू, नीटू, आदि उपस्थित रहे।