किसानों के उत्पीड़न को लेकर कैनरा बैंक बृजघाट का भाकियू ने किया घेराव

 
भाकियू की पंचायत

किसानों के उत्पीड़न को लेकर कैनरा बैंक बृजघाट का भाकियू ने किया घेराव।

हापुड़ (दुर्वेश तोमर)
केनरा बैंक के कर्मचारियों द्वारा किसानों के उत्पीड़न को लेकर भडकी भाकियू। बताते चलें हापुड़ जनपद की तीर्थ नगरी बृजघाट स्थित केनरा बैंक पर वृहस्पतिवार 18/05/2023 को बैंक कर्मचारियों द्वारा किसानों को केसीसी कार्ड रिनुअल न करने  और नोड्यूज ने देने को लेकर बैंक कर्मचारियों के विरुद्ध किसानों में आक्रोश हुआ जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन के हापुड़ जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा के निर्देशानुसार बाकी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कैमरा बैंक बृजघाट का घेराव करते हुए धरने पर बैठ गए जिसकी सूचना बृजघाट चौकी प्रभारी एस आई मनोज बालियान को लगी । जहां चौकी प्रभारी मनोज बालियान के द्वारा बैंक कर्मचारियों और भाकियू कार्यकर्ताओं में आपस में सामंजस्य बनाकर दोनों के बीच सफल वार्ता कराते हुए धरने को समाप्त कराया गया।
जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा के आदेश पर शब्बू चौधरी मंडल उपाध्यक्ष के नेतृत्व में ब्लॉक उपाध्यक्ष गुलजार खान, तहसील संयोजक कृपाराम राणा, तहसील सचिव ललित अग्रवाल  और कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।