भाकियू ने बिजली विभाग को दे डाला अल्टीमेटम, समाधान नहीं तो हो जाए सावधान-जीते चौहान युवा मंडल अध्यक्ष मेरठ मंडल

 
जीते चौहान

*भाकियू ने बिजली विभाग को दे  डाला अल्टीमेटम, समाधान नहीं तो हो जाए सावधान-जीते चौहान युवा मंडल अध्यक्ष मेरठ मंडल* 

हापुड़ (दुर्वेश तोमर)

जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर, कुलपुर बिजली घर पर लगभग एक  महीने से एक मशीन खराब है जिसकी वजह से किसानों को जंगल की मात्र 2 घंटे लाइट मिल रही है और बिजली घर के अंदर आने वाले सभी गांवों का बिजली को लेकर बुरा हाल है। 
एक्शन गढ़मुक्तेश्वर से इस बारे में वार्ता हुई और उन्हें 2 दिन का समय दिया गया है। 
अगर 2 दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन द्वारा  एक्शन ऑफिस का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।