आवारा पशुओं से किसानों की फसल और सड़क दुर्घटना होने पर भाकियू किसानों ने बीडीओ के कार्यालय पर किया तालाबंदी।

आवारा पशुओं से किसानों की फसल और सड़क दुर्घटना होने पर भाकियू किसानों ने बीडीओ के कार्यालय पर किया तालाबंदी।
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में भारतीय किसान यूनियन कि प्रत्येक महीने को होने वाली मासिक पंचायत 25 मई2023 दिन बृहस्पतिवार को
मासिक पंचायत का आयोजन हुआ।
जिसमें केवल 1 घंटे वार्ता की गई कि पूर्व में 12 अप्रैल 2023 को ब्लॉको पर हुए आंदोलन के दौरान चारों बीडीओ द्वारा किए गए वादों के अनुसार आज तक आवारा पशु नहीं पकड़े गए हैं जबकि सभी बीडीओ ने केवल 10 दिन का समय मांगा था जिसके विरोध में आज दिनांक 25 मई 2023 को हापुड़ ब्लॉक पर तालाबंदी कर हापुड़ ब्लॉक परिसर में पंचायत कि गई जिसका संचालन तहसील गढ़मुक्तेश्वर अध्यक्ष श्यामसुंदर त्यागी अध्यक्षता योगेश त्यागी ने की है।
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज आवारा पशुओं की धरपकड़ न होने पर गुस्साए किसानों और भाकियू कार्यकर्ताओं ने आज हापुड़ ब्लॉक में ताला बंदी कर दी गई है।
इसके बाद 1 जून को सिंभावली ब्लॉक पर तालाबंदी की जाएगी 6 जून को धौलाना ब्लॉक पर तालाबंदी की जाएगी और इसी तरह 9 जून को गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक पर तालाबंदी की जाएगी सभी किसानों के साथ जिला कैम्प कार्यालय वार्ता की गई। इस मौके पर महिला विंग जिला अध्यक्ष नीलम त्यागी, महासचिव सचिव ममता शर्मा जिला प्रवक्ता कुंवर खुशनूद, मंडल उपाध्यक्ष शब्बू चौधरी, पीके वर्मा जिला संरक्षक, कैप्टन राजेश चौधरी जिला महासचिव, जिला उपाध्यक्ष चौधरी जन्म सिंह, जिला प्रसार मंत्री अनिल त्यागी, हापुड़ ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार, सिभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली, रविंद्र कुमार तहसील अध्यक्ष, अनवर मलिक तहसील उपाध्यक्ष,शाहिद खां,जुबैर सलाई,इमरान समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।